29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़िया धनकट्टा में भव्य कलशयात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. सरसी क्षेत्र के बुढ़िया धनकट्टा के दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा वाचन प्रारंभ हुआ. बुढ़िया धनकट्टा पधारे श्री वृंदावन धाम के श्रीराम कथा वाचक पूज्या रश्मि मिश्रा तथा कथा वाचक यज्ञाधीश श्री तिवारी बावली जी महाराज के कथा वाचन में बुढ़िया धनकट्टा वासी भक्तिमय माहौल में डूबे हुए हैं.इस अवसर पर 1051 कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुई. कलशयात्रा बुढ़िया धनकट्टा दुर्गा मंदिर से निकल कर शिव मंदिर परिसर स्थित कुआं से कलश पात्र में जलभरी के दौरान कथा वाचक पूज्या रश्मि मिश्रा ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोचारण किया. कलश पात्र में जल भरकर 1051 कन्याएं बुढ़िया धनकट्टा के सभी गली मुहल्ले से गुजरते हुए दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची. इस बीच कई जगहों पर समाजसेवियों ने पेयजल,शरबत आदि की व्यवस्था की. नौ दिवसीय श्रीराम कथा कमिटी के सदस्य पूर्व मुखिया लड्डू साह ने बताया कि बुढ़िया धनकट्टा के वासियों के सामूहिक सहयोग से आयोजन कराया जा रहा है. 5 मार्च को प्रतिमा नगर भ्रमण , 6 मार्च को दुर्गा मंदिर परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर में बजरंग बली प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी. नौ दिनों तक चलने वाले आयोजन को लेकर 22 कमिटी बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें