25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंता छोड़ें युवा व किसान, आर्ट ऑफ लिविंग करेगा मदद : श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर बोले

प्रतिनिधि, बनमनखी. सरसी हनुमान मंदिर में रविवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यहां के युवा और किसान अपनी चिंता और अपनी तकलीफ हमें दे दीजिए. आप सभी लोग खुश रहिए. यहां के युवा को प्रशिक्षण देंगे. जो बेरोजगार हैं उसे रोजगार देने की पूरी कोशिश करेंगे. यहां के किसानों को भी ट्रेनिंग देंगे. उन्नत खेती कैसे की जाती है जिससे उनका जीवन सुखमय बना रहे. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि गुरुदेव को दक्षिणा देने का रिवाज है आप लोग हमें गुरु दक्षिणा में अपने अंदर का निवेश अपनी चिंता अपनी परेशानी अपनी तकलीफें दे दो. हम यही चाहतें हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में साध्वी मुक्ति,प्रशिक्षिका गार्गी जी, रीमा नारद, अजय नारद,युवा प्रभारी -रुपम यादव, मनोहर, काजल, सुभाष,आकृति सिंह ,नीरज पंडित, सुमन यादव,कमिटी सदस्य अखिलेश सिंह, बब्बू सिंह, ओम गुप्ता. सुशील यादव आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई.

सरसी को बनाएंगे आदर्श भूमि

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि इस गांव के लिए क्या जरूरत है यह सब हमारी टीचर को बता दीजिए. क्या चाहिए इसको में किन-किन चीजों की जरूरत है यह सारी चीज हमारी टीचर को बता दीजिए. इस गांव को अच्छे से सजाना है. मैं मंत्रियों से बात करकहूंगा. यहां के लोग सुखी संपन्न रहे अच्छे जीवन जीएं यही हमारी चाह है. इस गांव को आदर्श गांव बनाना है. हम सारी उलझन को सुलझा देंगे. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि सभी स्वस्थ रहे खुश रहें. यहां आयुर्वेदिक डॉक्टर रहेंगे. सभी लोग इलाज कराएंगे सभी स्वस्थ्य रहें. गांव का उद्धार के लिए समाज का उद्धार के लिए आप लोगों का साथ चाहिए. हमें कुछ नहीं चाहिए. हमें ना मंदिर चाहिए ना हमें जगह चाहिए भगवान हमारे साथ है यही सबसे बड़ी बात है. .

मंदिर के दर्शन, मखाना की माला से स्वागत

पदार्पण के साथ ही श्री श्री रविशंकर ने मंदिर परिसर में बने दुर्गा मां , शिव जी ,भैरव जी तथा छोटी बड़ी कुल 11देवी देवताओं के मंदिर में जा दर्शन किए. श्री श्री रविशंकर मंच पर आसीन होने पर मखाना का माला पहना कर स्वागत किया गया. हनुमान मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की. मंच पर आसीन होने पर मंदिर निर्माणकर्ता मोहनी देवी नाहटा का पति स्व सुजानमल नाहटा ने गुरुदेव का स्वागत किया. गुरुदेव ने कहा कि माताजी और उनके स्वर्गीय पति का जो सपना था वह पूरा हो गया.

डिप्टी मेयर ने किया गुरुदेव का स्वागत

कमेटी सदस्य अखिलेश सिंह,साध्वी मुक्ति तथा अन्य सदस्यों ने अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ ,मखाना का माला पहना कर भव्य स्वागत किया. वहीं डॉ ए के गुप्ता, पूर्णिया उप मेयर पल्लवी गुप्ता, बीजेपी कार्यकर्ता दिलीप झा अन्य श्रद्धालुओं ने पाग,पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया.वहीं श्रद्धालु ने महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की तस्वीर भेंट की.

श्रद्धालु लगाते रहे जयकारे, की पुष्पवर्षाश्री श्री रविशंकर जी के पदार्पण होते ही जय गुरु महाराज की जय की गूंज से गुजमान होता रहा. सरसी में भक्तिमय माहौल बना रहा. सुबह से ही कलाकार हरि भजन होते रहे. श्री श्री रविशंकर जी पदार्पण होते ही कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक स्वागत गीत, सजा दो घर गुलशन सा मेरे गुरु देव आए हैं…..जय जय राम सिया राम बोलो जय जय राम….. गाकर समां बांध दिया. गुरु महाराज की जय के नारे लगते रहे. श्रद्धालु पुष्प की बरसात कर रहे थे.

प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

श्री श्री रविशंकर जी का पदार्पण को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मंदिर परिसर में दो प्रवेश द्वार तथा तीन जगहों पर निकासी द्वार बनाए गए थे. सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह, एसडीपीओ सुबोध कुमार,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, सिटी मैनेजर वैभव आनंद ,जानकीनगर नगर पंचायत कार्यपालक ,थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें