पूर्णिया. पूर्णिया विवि में आगामी 30 मार्च को सीनेट की पांचवी बैठक होगी. इस बैठक में वार्षिक बजट पर सहमति ली जायेगी. इसके साथ ही विद्वत परिषद और सिंडिकेट की ओर से पारित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उनका अनुमोदन किया जायेगा. सीनेट की बैठक को लेकर राजभवन से मंजूरी मिल गयी है. इसके बाद कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सीनेट बैठक की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस आशय की पुष्टि करते हुए विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुलाधिपति ने 30 मार्च को सीनेट की बैठक आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की है. कुलाधिपति से अनुमति मिलने के बाद पूर्णिया विवि ने सीनेट बैठक के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है. विभिन्न स्तर की तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियां गठित कर दी गयी हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि में इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 100 करोड़ अधिक रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूर्णिया विवि के 3 अरब 4 करोड़ 50 लाख 67 हजार 984 रुपये के बजट को वित्त समिति और सिंडिकेट ने अनुमोदित कर दिया है. पिछली सीनेट बैठक के निर्णयों की अद्यतन स्थिति की होगी समीक्षा बीते 2 फरवरी 2024 को पूर्णिया विवि में सीनेट की चौथी बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये थे. आगामी 30 मार्च को पिछले निर्णयों के आलोक में अद्यतन स्थिति की समीक्षा होगी. पिछली बैठक में कुलाधिपति ने पूर्णिया विवि को आउटसोर्सिंग एजेंसी पर निर्भरता को समाप्त करने का लक्ष्य दिया था. साथ ही एक सॉफ्टवेयर विकसित करने कहा था जिससे मार्क्सशीट, सर्टिफिकेट वगैरह विवि अपने स्तर से प्रिंट कर सके. इनके अलावे कॉलेजों को नामांकन लेने का अधिकार लौटाने, शैक्षणिक मुद्दों पर अलग से सीनेट की बैठक करने और प्रोन्नति के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करने पर कुलाधिपति ने जोर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है