21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रूपौली को मिला तीन पुलों का सौगात, ग्रामीणों ने मनायी खुशी

ग्रामीणों ने मनायी खुशी

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. रूपौली के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह द्वारा क्षेत्र के तीन पुलों के लिए किया गया प्रयास अब रंग लाने लगा है. तीनों पुलों का टेंडर निकल चुका है. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशियां व्याप्त है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश में बननेवाले 59 पुलों का टेंडर निकाला गया है. इसमें से रूपौली विधानसभा के तीन पुल रूपौली के डुमरी एवं बघवाबासा पुल तथा भवानीपुर प्रखंड का शेखपुरा पुल शामिल है. यह टेंडर 28 अप्रैल को खुलेगा तथा 9 मई को बंद होगा. डुमरी गांव के सह पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, सोनू सिंह निषाद, मनीष जायसवाल आदि ने खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि विकास का यह कदम इस क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. इसके लिए विधायक शंकर सिंह बधाई के पात्र हैं. शेखपुरा के मो लड्डु, मो. परवेज, मो शमशेर आलम ने ने भी विखायक को साधुवाद दिया. मौके पर विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, एमएलसी संजय सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता भगवान के चरणों में यह विकास समर्पित है. उन्होंने जो वादा किया है, वह पूरा हो रहा है. इसके बाद बलिया धोबघट्टा घाट, घोसयघाट आदि का भी टेंडर निकलने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel