पूर्णिया. बीते सात मार्च को ऐना महल, गुलाबबाग में शादी समारोह में एक तीन वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के आरोप में मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त गोकुलपुर, वार्ड 14, बेलसंडी, थानानरपतगंज, जिला अररिया का निवासी है. रविवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इलाजरत बच्ची एवं उसके परिजनों से पूछताछ के आधार पर दुष्कर्म मामले में सदर थाना कांड संख्या 119/25 दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. अभियुक्त फरार पाया गया. इसके बाद पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के आदेश पर उनके द्वारा सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. इसमें पुअनि शशि कुमार भगत, पुअनि वरूण कुमार झा, पुअनि अनुपम राज, सअनि सजमुल हसन को शामिल किया गया. एसआईटी ने तकनीकी एवं भौतिक सहायता से इस कांड के आरोपी धर्मेन्द्र उराव को नरपतगंज थाना की पुलिस के सहयोग से नरपतगंज थाना अंतर्गत जिला अररिया स्थित मिरदौल चौक के पास सड़क पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. अभियुक्त से पूछताछ में इसके द्वारा किए गये अपराध स्वीकार करते हुए घटना की पूर्ण विवरणी बतायी गयी. मेडिकल जांच के लिए गिरफ्तार अभियुक्त का डीएनए सैंपल भी लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है