पूर्णिया. शहर के रामबाग में आयोजित दो दिवसीय साप्ताहिक रामायण गोष्ठी के 28 वें वार्षिक यज्ञ का समापन रविवार 30 नवम्बर को होगा. समापन के अवसर पर हवन, संकीर्तन आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर 30 नवम्बर को 2 बजे से उत्तर प्रदेश से आई हुई भजन गायिका मन्दाकिनी मिश्रा के भजन का श्रद्धालु रसास्वादन करेंगे.इससे पहले विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुरू हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. सीता राम दरबार प्रतिमा पूजन के पश्चात् श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ हो गया. यज्ञ प्रारंभ होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया. इस अवसर पर 21 कुमारी कन्याओं का श्रृंगार पूजन कर चरण वंदन किया गया तथा भोग लगाया गया. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में कुमारी कन्या पूजन में भाग लिया. बाद में कुमारी कन्याओं को खोइंछा देकर विदा किया गया.समापन के अवसर पर रविवार को संध्या 7 बजे महा आरती के पश्चात् प्रतिमा विसर्जन और प्रसाद वितरण किया जाएगा. यहां यह उल्लेखनीय है कि यह साप्ताहिक रामायण गोष्ठी विगत 28 वर्षों से लगातार निर्विघ्न साप्ताहिक रामायण पाठ जारी है. रामायण गोष्ठी के संयोजक मंडल के सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, माधव कांत झा और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्राण मोहन झा ने बताया कि आम नागरिकों को भी भी आमंत्रित किया गया है.इस रामायण गोष्ठी के मुख्य पंडित पिंटू झा, कुमार झा तथा मुख्य यजमान पंकज कुमार सिंह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

