पूर्णिया. शहर के कोर्ट स्टेशन राम चरित मानस प्रचार समिति कीओर से मंगलवार को रामायण पाठ का आयोजन किया गया. राम विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित इस रामायण पाठ में बड़ीसंख्या में धर्मावलंबियों ने भागीदारी निभायी. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार पूर्वे ने बताया कि कोशी कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में रामायण पाठ के दौरान आध्यात्मिक माहौल बना रहा. इस आयोजन में नित्यानंद यादव, राजेन्द्र पंडित, दिनेश कुमार पुर्वे, उपेन्द्र पासवान, शंकर सिंह, सुधीर सिंह, सुरेश कुमार सिंह आदि पाठक उपस्थित थे. नित्यानंद यादव ने शंखनाद ध्वनि के साथ आरती उतारी जबकि दिनेश कुमार पुर्वे ने प्रसाद वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

