जानकीनगर. बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा पंचायत के अशोकनगर गांव में मां कालिका क्विज कॉन्टेस्ट में जूनियर वर्ग एवं ओपेन वर्ग क्विज, निबंध,पेंटिंग,म्यूजिकल चेयर व गणित दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अशोकनगर के कृष्णा सिंह, द्वितीय स्थान लक्ष्मीपूर चंडीस्थान के मनीष कुमार एवं तृतीय स्थान बोड़ारही के अभिनव कुमार रहे. ओपेन वर्ग प्रतियोगिता युगल में ठाकुरपट्टी के रोहन यादव व करवैली के प्रवेश कुमार प्रथम, जबकि श्रीपूर, सुपौल के रहनेवाले रजनीश व सचिन द्वितीय स्थान प्राप्त किये .तृतीय स्थान बोड़ारही की रचना और आंचल रही . निबंध प्रतियोगिता के विजेता कृष्णा सिंह अशोकनगर, पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता राजनन्दनी अशोकनगर बनी. प्रतियोगिता में मधेपुरा,पूर्णिया,सुपौल,सहरसा एवं अररिया से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया.कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ. निशिकांत झा,ऑडिटर साहब ,पूर्व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ,राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने किया.मंच का संचालन मिहिर झा ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल खां,रौशन कुमार जग्गा,विनय,मनमनजी,सत्यप्रकाश,मनोहर,शेशव,स्वेता,शिखा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

