16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा के बहाने कांग्रेस के पुराने किले पर पकड़ बनाएंगे राहुल!

राहुल गांधी की यात्रा को राजनीतिक चश्मे से देख रहे प्रेक्षक

सीमांचल में राहुल गांधी की यात्रा को राजनीतिक चश्मे से देख रहे प्रेक्षक

कटिहार के कदवा से होगा पूर्णिया जिले में प्रवेश, करेंगे यहां रात्रि विश्राम

पूर्व प्रखंड के टेटगामा में पांच की हत्या मामले में परिजनों से मिल सकते हैं

………………………………………………पूर्णिया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 23 अगस्त को सीमांचल का दौरा करेंगे. वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी कटिहार के रास्ते कदवा पहुंचेंगे. दिनभर यात्रा के बाद रात्रि विश्राम पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर, खखरेली में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन कसबा के रास्ते अररिया की ओर निकल जायेंगे. जिस खखरेली गांव में राहुल गांधी रात बितायेंगे, उससे मात्र दो किमी दूर टेटगामा आदिवासी टोला में पिछले जुलाई माह में एक ही परिवार के पांच लोगों को पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया गया था. माना जा रहा है कि राहुल गांधी टेटगामा के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर अपनी संवेदना जतायेंगे. इससे पहले राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मोबाइल पर बात कर चुके हैं. घटना के बाद राहुल गांधी के निर्देश पर अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया घटनास्थल का दौरा किया था.

इसी दौरान भूरिया ने शोक संतृप्त परिवार से राहुल गांधी की मोबाइल पर बात करायी थी. भूरिया के साथ मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था. हालांकि पार्टी के स्तर पर अभी यह बात गौण है. आदिवासी और महादलित बाहुल्य खखरेली में राहुल गांधी के रात्रि विश्राम को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है. राजनीति के जानकार बताते हैं कि इस यात्रा के दौरान कांग्रेस आदिवासी, दलित और महादलित वोटरों की विरासत पुन: अपनी झोली में डालने की कोशिश करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले साल लोकसभा चुनाव से पूर्व सीमांचल का दौरा किया था. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वे किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गये थे. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान आम लोगों से भी मिले और किसानों, बेरोजगारों से भी मुलाकात की थी.

पूर्णिया सीट कांग्रेस की झोली में

राहुल गांधी की यात्रा की जिस तरह से रूट बनाया गया है कि उससे एक बात का संकेत मिल रहा है कि पूर्णिया की सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी. पिछली दफा भी यह सीट कांग्रेस के खाते में थी लेकिन इसबार राजनीतिक गलियारों में सीट शेयरिंग में यह सीट बदले जाने की मांग महागठबंधन में दबी जुबान से उठ रही थी. दरअसल, राहुल गांधी की यह यात्रा लगभग कांग्रेस के खाते वाली सीट को टच करते गुजर रही है. यह यात्रा कांग्रेस की तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी जहां कांग्रेस के विधायक हैं. इनमें कटिहार का कदवा, पूर्णिया का कसबा और अररिया सीट शामिल है.

राहुल गांधी की यात्रा का रूट चार्ट तैयार

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का रूट चार्ट बनकर तैयार हो गया है. 23 अगस्त को राहुल गांधी का काफिला भागलपुर के नवगछिया के रास्ते कुरसेला पहुंचेगा. वहां से डूमर, गेड़ाबाड़ी चौक भोला पासवान चौक, कोढ़ा खेड़िया होते हुए कटिहार के सिमरिया पहुंचेगा. वहां से शाम कदवा के कुम्हारी में सभा होगी. इसके बाद रात्रि विश्राम वीरपुर खखरेली करेंगे. दूसरे दिन 24 अगस्त को खुश्कीबाग, पंचमुखी, रामबाग के रास्ते कसबा की ओर यह काफिला आगे निकल जायेगी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा की सफलता को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान श्री गांधी भारत के चुनाव आयोग द्वारा बिहार की मतदाता सूची के हाल ही में संपन्न विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, बेरोजगारी और श्रमिकों के पलायन के मुद्दों को उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel