तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अब सुबह-शाम हो रही है ठंड में हल्की वृद्धि पूर्णिया. चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्णिया में मौसम का पारा लुढ़कने लगा है. काउंटिंग के दिन तक लोगों को अहसास नहीं हुआ पर अगले दिन शनिवार से मौसम का मिजाज देख लोग कहने लगे की ठंड ने दस्तक दे दी है. आलम यह है कि चुनावी नतीजों की हलचल के बीच जिले का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ सुबह-शाम तीन दिनों से लगातार ठंड में बढ़ोत्तरी होने लगी है. मौसम विभाग कीमानें तो अगले 72 घंटों में ठंड कुछ तेज हो सकती है. सुबह कोहरे का असर रहेगा जबकि रात का मौसम अपेक्षाकृत सर्द रहेगा. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 28.8 एवं 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, नवंबर के शुरुआती दौर में चुनावी गतिविधियों के कारण ठंठ का लोगों का अहसास नहीं हुआ पर मतगणना खत्म होते ही रात से ठंड महसूस होने लगी. हालांकि मौसमी गतिविधि अपने समय से हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जो ठंड अभी महसूस हो रही है, वह सिर्फ शुरुआत है. अगले कुछ दिनों में इसकी तीव्रता और बढ़ेगी. उनका मानना है कि मौसम पर उत्तर-पश्चिमी हवाओं असर है जिससे दिन में कम पर रात की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है.वैसे, एक तरफ जहां हवा में ठंडक आ गई है वहीं सुबह और देर रात तक कोहरा का भी असर दिखने लगा है. यही वजह है कि बाजार में लोग अब स्टेटर जैकेट में नजर आने लगे हैं जबकि घरों में रजाई-कम्बल भी निकल गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

