12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द ही पूर्णियावासियों को मिलेगा मॉडल ब्लड बैंक

पूर्णिया रेडक्रॉस का हो रहा है कायाकल्प

डीएम अंशुल कुमार की पहल पर पूर्णिया रेडक्रॉस का हो रहा है कायाकल्प

पूर्णिया. बहुत जल्द जिलेवासियों को एक मॉडल ब्लड बैंक के रूप में सौगात मिलने वाली है जहां रक्त संचय से लेकर रक्त दाताओं के लिए नियमानुसार हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार की पहल के बाद लाइन बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन का पूर्ण रूप से कायाकल्प किया जा रहा है. इसके लिए बिल्डिंग के प्रथम तल पर विशेष सुविधा युक्त कमरों और लैब का निर्माण कार्य जोरों पर है. वहां निर्माण कार्य में लगे लोग लगातार कार्य पूर्ण करने में लगे हैं. इस बात की संभावना है कि कार्य के पूर्ण होते ही यहां से रक्त की सम्पूर्ण सुविधा आम लोगों को सुचारू रूप से मिलने लगेगी. हालांकि फिलवक्त भी इस रेडक्रॉस से जरूरतमंद लोगों को रक्त की प्राप्ति हो रही है लेकिन इस भवन के बन जाने के बाद पूर्व से जिन कमियों को लेकर रेडक्रॉस मरीजों को कुछ विशेष प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा था उसके अब पूर्ण हो जाने की उम्मीद है.

लगभग 1 करोड़ की लागत से किया जा रहा है सुविधाओं का विस्तार

मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में लगभग 1 करोड़ की लागत से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. उपरी मंजिल पर ग्यारह कमरे तैयार किये गये हैं. इनमें लैब के अलावा रक्त का संचय, रक्तदान के लिए कमरे, बेड, रेस्ट रूम, टीटीआइ रूम सहित अन्य कार्यों के लिए इनका उपयोग किया जाना है. जबकि नीचे फिलहाल 7 कमरे कार्यरत हैं. रेडक्रॉस से जुड़े कर्मी ने बताया कि इस दफा रेडक्रॉस में प्लाज्मा कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि एक

व्यक्ति द्वारा दिए गये रक्त का उपयोग तीन अलग अलग मरीजों के लिए किया जा सके. जबकि सभी सुविधा के शुरू हो जाने से यहां अमूमन एक हजार यूनिट रक्त का संचय संभव हो सकेगा. यहां चल रहे कार्यों पर नजर रखने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं पूर्णिया रेडक्रॉस के विस्तार के साथ साथ यहां कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए टेक्निकल एक्सपर्ट की बहाली के भी आदेश दे दिए गये हैं.

बोले सिविल सर्जन

जिलाधिकारी महोदय की पहल पर रेडक्रॉस को पहले से ज्यादा सुदृढ़ किया जा रहा है. इसी क्रम में निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल्द ही जिले का यह रेडक्रॉस अपने नये और विस्तृत स्वरूप में आम लोगों की सेवा में अपना योगदान देगा. एक बेहतर ब्लड बैंक के सम्पूर्ण रूप से कार्यरत हो जाने से ज्यादा संख्या में मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, सिविल सर्जन पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel