पूर्णिया पूर्व. प्रखंड के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल व बीपीआरओ धर्मेन्द्र सहनी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने पर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक तथा उप प्रमुख ललन कुमार सिन्हा ने उनका बुके देकर स्वागत किया. उधर, बीडीओ शैलेश कुमार केशरी के स्थानांतरण पर विदाई भी दी गयी. पदभार संभालते ही बीडीओ किशोर कुणाल ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में विकास के कार्यों की जो गति चल रही है उसे और भी तेज किया जाएगा. फिलहाल अभी चुनाव है, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना हम लोगों का दायित्व है. सभी कर्मियों को भी सख्त निर्देश दे दिया गया है कि चुनाव से संबंधित जो भी कार्य है उसे गंभीरता पूर्वक करेंगे. उन्होंने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह करते हुए कहा है कि जिसे भी जो समस्या हो वह इसकी सूचना उन्हें दें, ताकि उसका निदान किया जा सके. बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्हें यहां पर कार्य करने का सौभाग्य मिला था. आज पुनः योगदान दिया है. जितने विकास कार्य है उसे सुचारू रूप से कराया जाएगा तथा चुनाव में भी हम लोगों को निष्पक्ष कार्य करते हुए मतदान कराना है. इसके लिए अभी से ही लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

