विधायक ने दिवस विशेष पर गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन
वीर बाल दिवस पर पांच भैया भगनी को अंगवस्त्र से किया सम्मानित
पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि पूर्णिया सिटी के प्राचीन एवं खंडहरनुमा गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार बहुत जल्द होगा. इसके लिए उनका प्रयास लगातार जारी है. इससे पहले उन्होंने प्राचीन संगत गुरुद्वारा तथा भट्ठा बड़ी गुरुद्वारा में सिख धर्म के दशम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 359 वें जन्म वर्षगाठ पर आयोजित प्रकाश पर्व में मत्था टेककर धर्म रक्षक गुरु गोविंद सिंह जी को नमन किया. वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख समुदाय, सनातन धर्मावलबी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गुरु गोबिंद सिंह जी के धर्मनिष्ठ, राष्ट्रभक्त वीर शहजादों की शहादत को पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर गुरु ग्रन्थि हरिविन्दर जी तथा ग्रंथि मदन सिंह जी ने श्रद्धालुओं को अरदास कराया. विधायक ने कहा कि धर्म की रक्षा हेतु सिख गुरुओं और वीर बाल बालकों का त्याग व बलिदान सबके लिए प्रेरक है. उन्होंने बताया कि साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अल्प आयु में अपने धर्म से समझौता नहीं किया तथा मुगलों द्वारा दीवार में चुनवाए जाने जैसी अमानवीय यातना को सहकर वीरगति को प्राप्त हुए. विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित कर, पूरे राष्ट्र को साहिबज़ादों के अदम्य साहस और बलिदान का यह दिन हमें सिखाता है कि राष्ट्र प्रथम, धर्म प्रथम की भावना के साथ जीवन जीना ही सच्ची देशभक्ति है. वीर बाल दिवस के मौके पर विधायक ने पांच भैया भगनी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा गुरुद्वारा कमिटी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में दीपाली कोर, वीणा सूद, सीमा झा आशा सिंह प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार लवली सिंह सरदार गुरुदयाल सिंह संजीत सिंह नृत्यकिशोर पांडेय वार्ड पार्षद अर्जुन सिंह, राजकुमार यादव साहित्यकार रामनरेश भक्त, अमित मेहता, संजय मिश्रा, प्रमोद केसरी, काशी चौधरी पवन सहनी, मुन्ना ठाकुर, पप्पू पासवानसहित काफी श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

