दो नवंबर को पूर्णिया जिले के कुल 1106 यात्रियों ने किया प्लेन का सफर
पूर्णिया. नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हुए अभी लगभग डेढ़ माह का समय ही बीता है. इस दरम्यान दो महानगरों की सीधी उड़ान सेवा के बाद यहां से दो और महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो चुकी है. कोलकाता और अहमदाबाद के बाद दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा के शुरू होते ही यहां यात्रियों की संख्या में काफी अच्छी बढ़त देखी जा रही है. सितंबर माह के मध्य में पूर्णिया एयरपोर्ट के उदघाटन के समय दो एयरलाइंस इंडिगो और स्टार एयर ने कोलकाता और अहमदाबाद के लिए अपनी उड़ान सेवा शुरू की थी, लेकिन पूर्व से घोषित उड़ान के मद्देनजर 26 अक्तूबर से इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी अपनी सीधी सेवाएं शुरू कर दीं. इस वजह से जहां पूर्णिया एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही की संख्या में बढ़ोतरी हुई, वहीं यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ और इस दिन यात्रियों की संख्या 1 हजार के आंकड़े को पार कर गयी. पूर्णिया एयरपोर्ट से प्राप्त आंकड़े की बात अगर की जाये, तो 26 अक्तूबर से लेकर बीते 10 दिनों में पूर्णिया एयरपोर्ट पर कुल यात्रियों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गयी है. इनमें सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या 2 नवंबर को रही. इस दिन कुल 1106 यात्रियों ने हवाई यात्रा की.पर्व त्योहार को लेकर भी यात्रियों की अच्छी रही आवाजाही
बीते दिनों विभिन्न पर्व और त्योहारों को लेकर पूर्णिया एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आना जाना हुआ. दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्व में अन्य शहरों में रहनेवाले लोगों ने इस हवाई मार्ग को एक बेहतर विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया. इस दौरान न सिर्फ पूर्णिया बल्कि सीमांचल और इसके आस पास के अनेक जिलों के लोगों ने पूर्णिया तक की हवाई यात्रा की और अपनी छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए घर परिवार के लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताये. लोगों में इस बात की बेहद खुशी है कि पूर्व की तुलना में उनके लिए हवाई यात्रा अब ज्यादा सहज और सुलभ हो गयी है, जिससे अतिरिक्त खर्च और समय दोनों की बचत हो रही है. हालांकि पूर्णिया एयरपोर्ट से फिलहाल दो एयरलाइंस ही इन चार महानगरों के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा दे रही है, लेकिन लोगों की अपेक्षा है कि यहां से मुंबई और बेंगलूर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ अन्य एयरलाइंस ने भी यहां से अपनी हवाई सेवा शुरू करने की इच्छा जतायी है.
दिनांक विमानों की आवाजाही कुल यात्रियों की संख्या
26 अक्तूबर 10 1083
27 अक्तूबर 10 99928 अक्तूबर 10 986
29 अक्तूबर 10 106630 अक्तूबर 10 1038
31 अक्तूबर 10 104501 नवंबर 08 971
02 नवंबर 10 110603 नवंबर 10 1074
04 नवंबर 10 1034डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

