10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर अमौर शिव दुर्गा मंदिर में पूजा समिति ने की बैठक

अमौर

अमौर. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार को अमौर शिव दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया .शिव दुर्गा मंदिर न्यास समिति अमौर के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूजा समति के सभी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में मंदिर के न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष बीडीओ रंजीत कुमार सिंह एवं पदेन सचिव थानाध्यक्ष अवधेश कुमार भी उपस्थित थे. बैठक में बीते वर्ष के आयोजन, आय-व्यय, खर्च व विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई . बैठक में इस वर्ष पूजा में होने वाले कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया और सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.बैठक में भव्य सजावट के साथ आकर्षक पंडाल, तोरण द्वार, पूजा अनुष्ठान, भजन कृतन, मेला का आयोजन एवं सुरक्षात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया . बैठक में पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कुमार राय ने बताया कि दुर्गा पूजा अनुष्ठान में परम्परा के अनुसार पुजारी के रूप में थानाध्यक्ष अपनी अर्द्धांगिनी के साथ बैठेंगे और विधि विधान के साथ नवरात्रि का पूजा अनुष्ठान सम्पन्न करायेंगे . उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन में परंपरा के साथ भव्यता का समावेश होगा . उन्होंने दुर्गा पूजा समारोह शांतिपूर्ण माहोल में सम्पन्न कराने में पूजा समिति के सभी सदस्यों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की . बैठक में पूजा समिति के पदेन सचिव थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, कमेटी अध्यक्ष उमेश कुमार राय, सचिव सुरेन्द् यादव, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार दास, सदस्यों में शंकर यादव उर्फ मुन्ना यादव, नवीन कुमार ठाकुर, कमल प्रसाद यादव, मनोज कुमार गुप्ता, सोहन चौधरी, अमृत कर्मकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel