बनमनखी. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध बढ़ती हिंसा और कथित अत्याचार की घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बनमनखी इकाई ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. शहर के नेहरू चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक कट्टरता के प्रतीकात्मक पुतले का दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. इस मौके पर परिषद के जिला संयोजक साजन कुमार ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हालिया घटनाएं न केवल चिंताजनक हैं, बल्कि मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि मयमनसिंह जिले के भालुका उपजिला में दीपु चंद्र दास नामक युवक की नृशंस हत्या की घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. उनके अनुसार दीपु एक गारमेंट फैक्ट्री में कार्यरत था और किराए के मकान में रहता था. आरोप है कि झूठा आरोप लगाकर भीड़ ने उसके घर में घुसकर पहले बेरहमी से पिटाई की, फिर हत्या कर दी और बाद में शव को पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शन के दौरान नगर मंत्री प्रह्लाद कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं . अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. कार्यक्रम में रंजित गुप्ता, कॉलेज मंत्री राजू कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार, सूरज सिंह, सिद्धार्थ प्रेम, बम-बम केशरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

