पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी ने कसबा के अपने पूर्व विधायक प्रदीप दास को पार्टी से अगले छह साल तक के लिए निष्कासित कर दिया है. भाजपा ने यह कदम पूर्व विधायक प्रदीप दास द्वारा उनकी दल विरोधी गतिविधियों को देखते हुए उठाया है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविन्द शर्मा ने पूर्व विधायक को उक्त संबंध में एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि वर्तमान विधान सभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव में उनका उतरना दल विरोधी कार्य है इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और उनके द्वारा किया गया यह कार्य पार्टी अनुशासन के खिलाफ है. इस प्रकार दल विरोधी कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार उन्हें अगले छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

