पूर्णिया. मिशन निपुण बिहार के तहत राज्य के सभी 38 जिलों से दो-दो शिक्षकों का चयन निपुण शिक्षक के रूप में किया गया. इस क्रम में पूर्णिया जिले से प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास, कसबा की शिक्षिका पूजा बोस और कन्या मध्य विद्यालय कजरा के शिक्षक अविनाश कुमार को चयनित होकर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ.पिछले 22 नवम्बर को पटना में आयोजित विशेष क्षमतावर्धन कार्यशाला के अवसर पर दोनों शिक्षकों को ‘निपुण शिक्षक प्रशस्ति पत्र’ प्रदान किया गया. यह सम्मान शिक्षा विभाग, बिहार सरकार निदेशक प्राथमिक शिक्षा, साहिला के हाथों दिया गया. इस कार्यशाला में मिशन निपुण बिहार के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयार निपुण मासिक कैलेंडर का भी प्रदर्शन किया गया. चयनित शिक्षक आगे जिला स्तर पर रोल मॉडल के रूप में कार्य करेंगे तथा अपने जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 1, 2 एवं 3 के नामित शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. शिक्षिका पूजा बोस एवं शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि उनका चयन पूर्णिया जिले से निपुण शिक्षक के रूप में हुआ, यह उनके लिए अत्यंत गौरव का क्षण है. यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि हमारे विद्यालय और जिले के लिए भी गर्व की बात है. साथ ही मिशन निपुण के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु हमें जिले के प्रत्येक विद्यालय के प्रति उत्तरदायित्व भी सौंपा गया है. इस कार्यक्रम में मृदुला कुमारी का भी मार्गदर्शन रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

