10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 6 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पूर्णिया से ही पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अमृत भारत स्टेशन के तहत नवनिर्मित 06 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के साथ ही स्टेशन का नया भवन समेत पूरा परिसर आम यात्रियों के लिए चालू हो जाएगा.

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पूर्णिया से ही पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अमृत भारत स्टेशन के तहत नवनिर्मित 06 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इसमें 14.50 करोड़ की लागत से बने सुपौल रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसको लेकर पिछले 15 दिनों से रेलवे स्टेशन परिसर में काम तेजी से जारी है. इस कार्यक्रम के साथ ही स्टेशन का नया भवन समेत पूरा परिसर आम यात्रियों के लिए चालू हो जाएगा.

इन छह स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित सुपौल सहित कुल 6 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे.  इसमें 41.60 करोड़ की लागत से विकसित सहरसा सहित 21.40 करोड़ से विकसित सलौना, 14.55 करोड़ से विकसित सिमरी बख्तियारपुर, 15.96 करोड़ से विकसित दौरम मधेपुरा और 23.35 करोड़ से विकसित बनमनखी स्टेशन भी शामिल है. साल 2022 में इन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयन हुआ था. उसके बाद फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया था.

यात्रियों के लिए आरामदेह वेटिंग एरिया

बता दें कि इस  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित सुपौल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. यहां आरामदेह वेटिंग हॉल के अलावा फ्री वाई-फाई सुविधा, कैंटिन, लिफ्ट, महिलाओं और दिव्यांगजनों के सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. वहीं, परिसर में वाहनों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बनाया गया कॉमर्शियल बुकिंग काउंटर

इसके साथ ही एक कॉमर्शियल बुकिंग काउंटर बनाया गया है, जहां से लोग व्यवसायिक बुकिंग भी कर सकते हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ आरके सिंह के अनुसार 15 मई को पीएम संभवत: मंडल क्षेत्र के 06 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन कर सकते हैं. सुपौल में फिलहाल सामान्य और आरक्षित टिकट काउंटर बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार के इन स्टेशनों पर रुकेगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel