20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैराथन दौड़ आयोजित कर पूर्णिया के खिलाड़ियों ने घर-घर दिया मतदान का पैगाम

विधानसभा चुनाव

पूर्णिया.विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले के खिलाड़ियों ने शनिवार की सुबह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘रफ्तार’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया. दिगेंद्रनाथ चौधरी एवं डॉक्टर प्रणव प्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस मैराथन दौड़ का उद्घाटन किया. इस दौड़ की शुरुआत जिला स्कूल के मुख्य द्वार से हुई. यहां से खीरू चौक, लखन चौक,_आर एन साव चौक होकर दौड़ते हुए सभी कलाभवन पहुंचे जहां इसका समापन किया गया. इस मैराथन दौड़ में लगभग 750 की संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया. इस मैराथन दौड़ के टॉप टेन में आए 10 लड़के एवं टॉप थ्री में आयीं तीन महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें प्रथम स्थान मोहम्मद आरिफ आलम, द्वितीय स्थान सिंटू कुमार, तृतीय स्थान विक्की विनय सिंह ,चौथा स्थान रघुवीर कुमार यादव,पांचवा स्थान हिमांशु राज, छठा स्थान अंकित तिर्की, सातवां स्थान सत्यम कुमार सिंह,आठवां स्थान आदर्श कुमार,नवां स्थान यश देव एवं दसवां स्थान नीतीश कुमार पासवान को मिला. इसी तरह महिलाओं में प्रथम स्थान आरती कुमारी, दूसरा स्थान श्रुति कुमारी एवं तीसरा स्थान करिश्मा कुमारी को मिला. इन सभी सर्वश्रेष्ठ धावकों को पूर्णिया के सीओ संजीव कुमार सिंह, विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल के प्रधानाध्यापक निखिल रंजन, एथलेटिक्स संघ के सचिव एम एच रहमान, डॉक्टर तेनजिंग, रवि रंजन ,राज सोनी (कॉमेडियन) , रानू जी,जितेंद्र कुमार सिंहा, राहुल संडिल्य,प्रीतम सिंह, पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयंत कुमार, पंकज कुमारी (उपाध्यक्ष), सचिव ज्ञानवर्धन, मनीष सिंह, अम्बुज सिंह,अभिषेक ठाकुर ,पशुपति ,दिग्विजय, सरजील असर, डॉ अनामिका कुमारी, आरती जायसवाल,वॉरियर फिजिकल अकादमी के प्रियांशु एवं जय हिंद फिजिकल अकादमी के राजीव कुमार एवं आशा इंडोर के आयान असर, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार मुख्य रूप से शामिल थे जिन्होंने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विजय कुमार, प्रेम प्रकाश, राजेश कुमार बैठा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel