1000 मीटर ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप में झटके गोल्ड और सिल्वर पदक
पूर्णिया. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अवस्थित नांदेड़ में हुए ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप में बिहार की पुरुष एवं महिला ड्रैगन बोट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस स्पर्धा में बिहार की टीम ने गोल्ड और सिल्वर मैडल पर अपनी धाक जमायी है. जिले के लिए सबसे हर्ष की बात यह है कि बिहार की इस टीम में पूर्णिया जनता चौक आदिवासी टोला निवासी रूपा तिर्की एवं करीना तिर्की तथा कसबा विधानसभा के झीलटोला निवासी मनीष उरांव एवं आशीष सोरेन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप में बिहार टीम ने अपना जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 1 हजार मीटर मिक्स बोट रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही पुरुष वर्ग ने 1 हजार मीटर रेस में बेहतरीन संघर्ष करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. लगातार दो दिन की इस शानदार सफलता से पूरे बिहार के खेल जगत में उत्साह की लहर है. टीम की जीत में पूर्णिया के खिलाड़ियों की शानदार भूमिका रही इससे पूर्णिया में भी खिलाड़ियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पूर्णिया रग्बी फुटबॉल एवं ड्रैगन बोट सचिव शुभम आनंद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला गर्व करता है. इस जीत के पीछे बिहार ड्रैगन बोट सचिव पंकज ज्योति का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस जश्न के मौके पर खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में पूर्व महिला आयोग सदस्या सीमा उरांव, पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति, अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार उरांव, उपाध्यक्ष विक्रम तिर्की, विकास सोरेन, अजय उरांव, नवीन लकड़ा, संजय सोरेन, अंजेश कुजूर, विपिन कुमार, वरुण कुमार, सागर उरांव, चंदन तिर्की, कमलेश तिर्की, मोनिका टुड्डू एवं प्रीति शामिल रहे. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से आदिवासी समाज, बिहार खेल जगत एवं पूरे पूर्णिया जिले में खुशी की लहर है. उन्हें इस बात का गर्व है कि बिहार अब ड्रैगन बोट खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

