पूर्णिया/अमौर. एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छः माह पहले एक नाबालिग लड़की के नाम से फेक इंस्टाग्राम आइडी बना ली गयी. उसके द्वारा लड़की के निजी इंस्टाग्राम आइडी से उसका फोटो प्राप्त कर, उस फोटो पर गंदी-गंदी गाली के साथ फोटो अपलोड कर वायरल किया जा रहा था. पीड़िता के परिजनों ने मैसेज के माध्यम से जब अभियुक्त से संपर्क किया, तो उसने पीड़िता के परिजन से 30 हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर लड़की की जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दी. अंत में पीड़िता के परिजन ने बीते गुरुवार 17 अप्रैल को सदर थाना में आरोपी के खिलाफ प्रतिवेदन दिया. सदर थाना में प्राप्त प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कांड के अभियुक्त मो शादिक, साकिन ज्ञानडोभ, प्रवण टोली, वार्ड 6, थाना अमौर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पोस्ट करने में प्रयुक्त मोबाइल एवं किये गये आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट का फोटो भी बरामद किया गया. इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनुपम राज, अमौर थाना के अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं रौटा थाना के अपर थानाध्यक्ष कुमार गौतम एवं कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रतर कर्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

