15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए लोगों ने प्रशासन को कहा थैंक्यू

डीएम-एसपी के चुनावी रण कौशल को लोगों ने सराहा

डीएम-एसपी के चुनावी रण कौशल को लोगों ने सराहा

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पूर्णिया के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत को बधाई दी है और आभार व्यक्त किया है. नागरिकों ने कहा है कि सबसे अहम इस बार मतदान का बढ़ता प्रतिशत रहा जिससे पूर्णिया का एक नया इतिहास बना है. पहली दफे मतदान का आंकड़ा सत्तर पार कर सका जबकि हमेशा इसके नीचे ही रहा. नागरिकों ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम्य स्तर पर चलाया जाने वाला जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी साबित हुआ. नागरिकों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी गई शांति व्यवस्था की रणनीति की भी सराहना की है.

पूरी टीम का रहा अहम योगदान : डीएम

इस बीच जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने मतगणना के दौरान शुक्रवार को मीडिया से रू ब रू होते हुए कहा कि निश्चित रुप से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने में कामयाबी हासिल हुई. भारत निर्वाचन आयोग के मापदंडों के आलोक में चुनाव की तमाम प्रक्रियाएं सम्पन्न हुईं. उन्होंने कहा कि लगभग 50 सालों में 76.6 प्रतिशत मतदान अपने आप मे दिखता है कि पूर्णिया में भयमुक्त चुनाव हुआ है. डीएम श्री कुमार ने कहा कि मतदान के बाद काउंटिंग कि जो प्रक्रिया हुई वह भी बहुत ही शांति से हुई है. इसमें हमारी जो पुलिस फोर्स हैं, प्रशासनिक टीम, मतदान कर्मी, और काउंटिंग कर्मी हैं, सभी लोगों ने अहम योगदान दिया है. उन्होंने पूरीटीम को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि जिला प्रशासन टीम के साथ है.

सजग और सक्रिय रही पुलिस टीम : एसपी

इधर, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हमारी पुलिस प्रशासन की टीम पिछले दो-तीन महीने से जो लगातार मेहनत करती रही है. चाहे वह गिरफ्तारी हो, बरामदगी हो, विधि व्यवस्था हो या फिर अनुसंधान का मामला, पूरी टीम सजग और सक्रिय रही. इसके अलावा सीएपीएफ की कंपनी जो हमलोगों को मिली, जो चुनाव के लिए यहां पर आयी. उनका चुनाव में उनका सहयोग भी काफी सराहनीय रहा. इस दौरान जो कोर्डिनेशन टीम के साथ रहा, इसी की बदौलत आज पूर्णिया में भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना सम्पन्न हुआ. एसपी ने पुलिस टीम के साथ जिले के आमलोगों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel