पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से पैट 2023 का साक्षात्कार 8 सितंबर को होगा. विवि वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना के अनुसार, पैट 2023 की लिखित परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के बाद बीते 20 जून को साक्षात्कार निर्धारित किया गया था. अपरिहार्य कारण से केवल फिजिक्स, जूलॉजी, बॉटनी, मैथमैटिक्स और उर्दू का ही साक्षात्कार हो सका. शेष विषयों हिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, इकोनोमिक्स, हिन्दी, इंग्लिश, कॉमर्स, होम साइंस का साक्षात्कार 8 सितंबर को होगा. दोनों परीक्षाफल में उत्तीर्ण और पूर्व के साक्षात्कार में शामिल हो चुके अभ्यर्थी को इस साक्षात्कार में शामिल होने से छूट दी गयी है. जिन 89 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होना है, उनकी सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. इस संबंध में डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि पैट 2023 के साक्षात्कार के लिए 8 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

