Purnia: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने वाली एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को 160 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाली परबॉयल्ड राइस उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए कुल 16 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये के निजी पूंजी निवेश की मंजूरी प्रदान की गई है. इस निवेश से न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि किसानों और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी मजबूती मिलेगी.
क्या बोले चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि परबॉयल्ड राइस उद्योग की स्थापना से आसपास के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए एक बड़ा और स्थायी बाजार उपलब्ध होगा. इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा कृषि क्षेत्र को भी नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. बिहार इंडस्ट्री निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत निवेशकों को आवश्यक वित्तीय सहायता, सब्सिडी और विभिन्न प्रकार के क्लियरेंस समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस नीति के कारण बिहार देश भर के निवेशकों के लिए एक सही जगह के रूप में उभर रहा है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
औद्योगिक रूप से सशक्त बनेगा
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल निवेश आकर्षित करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के हर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ें. यह परबॉयल्ड राइस इकाई आने वाले समय में न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएगी. यह परियोजना कृषि और उद्योग के बीच मजबूत संबंध स्थापित करेगी, जिससे बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और औद्योगिक रूप से सशक्त बनेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

