15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में खुले कृषि उत्पादों पर से जुड़े फूड प्रोसेसिंग प्लांट: कांग्रेस

जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा

पूर्णिया. जिला कांग्रेस ने बिहार सरकार से पूर्णिया जिले में कृषि आधारित उद्योग लगाए जाने की मांग की है और कहा है कि पूर्णिया मक्का, मखाना और केला समेत अन्य कृषि उत्पादों पर से जुड़े फूड प्रोसेसिंग प्लांट खुल जाए तो न केवल किसानों को उनकी उपज का वास्तविक दाम मिलेगा बल्कि नये रोजगार का सृजन भी होगा. यहां जारी बयान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा है कि सरकार घोषणा जरुर करती है पर उस पर अमल नहीं होता. बारंबार घोषणा के बावजूद इस तरह का कोई काम नहीं दिख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि किसानों को यह मलाल हमेशा से रहा है कि उनके कृषि उत्पादों का वास्तविक मूल्य नहीं मिल पाता. दूसरे प्रदेशों में पलायन की भी यही वजह रही है. अपने बयान में श्री यादव ने कहा है कि राज्य सरकार कांग्रेस के कार्यकाल में लगाए गये उद्योगों को भी नहीं बचा सकी क्योंकि उस समय के बंद उद्योग आज तलक चालू नहीं हो सके. उन्होंने कहा है कि आज के दौर में मक्का यहां से रेल और रोड के माध्यम से देश के दूसरे हिस्सों में व विदेश भेजा जाता है पर किसानों को वास्तविक मूल्य नहीं मिल पाता. यही स्थिति मखाना उत्पादकों की है. श्रीयादव ने कहा है कि अगर यहां किसानों के नकदी फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना हो जाए तो किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा और रोजगार एक नया द्वार भी खुल जाएगा. हर चुनाव में यहां फूड प्रोसेसिंग प्लांट खोलने का वादा किया जाता है लेकिन आज तक न तो मखाना, न मक्का के लिए प्लांट लगाया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel