आचार संहिता का समय खत्म होने तक व्यस्त रहेगा प्रशासनिक महकमा सोमवार तक लौट आएगी जिले के सरकारी दफ्तरों व स्कूल-काॅलेज की रौनक पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले एक महीने से प्रभावित रोजमर्रे की जिंदगी मतदान के बाद धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. सोमवार से बैंक,स्कूल और दफ्तरों आदि का कामकाज सामान्य ढ़ंग से चलने लगेगा. हालांकि प्रशासनिक महकमा रविवार शाम आचार संहिता की समय सीमा खत्म होने तक व्यस्त रहेगा पर दफ्तरों व स्कूल-कालेजों की रौनक सोमवार तक लौट आएगी. समझा जाता है कि सोमवार तक पटरी पर गाड़ी दौड़ने लगेगी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के कारण पिछले एक पखवाड़े से अमूमन सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों का कामकाज ढीला हो गया था. सरकारीकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाए जाने से दफ्तरों और कई बैंकों का बैंकों का काम भी सुस्त पड़ गया था. नतीजतन जहां आमलोगों को सरकारी दफ्तरों का कामकाज तत्काल पेंडिंग में रखना पड़ा. विधानसभा चुनाव का साईड इफेक्ट मंडियों पर भी पड़ा जिससे कारोबार भी कई दिनों से सुस्त चल रहा था. चुनाव कार्यों में बड़े पैमाने पर वाहनों को रिजर्व किए जाने के कारण ट्रांसपोर्टिंग लगभग ठप हो गई थी. जिससे मंडुयों में बाहरी आवक कम हो गये थे. मगर, अब व्यापारियों को उम्मीद है कि सोमवार से बाजार वे पकड़ लेंगे. इस बीच मतदान को लेकर कुछ दिनों तक सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में भी कामकाज सुस्त रहा. एक तरफ जहां चुनाव कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से पढ़ाई बाधित चल रही थी वहीं जिला स्कूल और पूर्णिया कालेज में वज्रगृह बनाये जाने से पठन-पाठन का कार्य यहां भी बाधित चल रहा था. समझा जाता है कि रविवार की शाम तक दोनों जगह से टेंट-शामियाना व चुनाव सम्बन्धी सामग्री हटा लिए जाएंगे. इधर, स्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाने से चिकित्सा की व्यवस्था भी कुछ हद तक प्रभावित थी.इस बीच, आम लोगों की दिक्कतें वाहनों का परिचालन ठप रहने को लेकर भी थी. बस स्टैण्ड भी पूरी तरह खाली दिख रहा था. दरअसल चुनाव के सिलसिले में प्रशासन ने अधिकांश यात्री वाहनों का अधिग्रहण कर लिया था. इस वजह से एक जगह से दूसरे जगह जाने में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इतनी परेशानी के बावजूद प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराये जाने से आमलोग खुश हैं और उन्हें लग रहा है कि उनकी परेशानी व्यर्थ नहीं गई. व्यवस्था सामान्य हो जाने के बाद लोग फिर से रोजमर्रे के कामों में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

