14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने न्याय के साथ विकास के कारवां को आगे बढ़ाया : संतोष कुशवाहा

संतोष कुशवाहा बोले

पूर्णिया. एक राजनीतिक पार्टी के रूप में जेडीयू की विचारधारा महात्मा गांधी, डॉ आंबेडकर, राममनोहर लोहिया, जेपी औऱ कर्पूरी जी की विचारधारा है. इस विचारधारा का नेतृत्व हमारे नेता नीतीश जी कर रहे हैं. वे ऐसे नेता हैं जो पूरे समाज का नेतृत्व करते हैं. नीतीश जी ने न्याय के साथ विकास के कारवां को आगे बढ़ाने का काम किया है. कोई ऐसा जाति और धर्म नही जिसके लिए नीतीश सरकार ने काम नही किया. नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों को हम कार्यकर्ता जन-जन तक पहुचाएं ताकि वर्ष 2025 में फिर से नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बन सके. उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को अररिया जिला जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी के राज से पहले इस राज्य की क्या स्थिति थी. सूबे में चारों ओर अराजकता थी. सड़क,बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी. 1990-2005 के बीच राज्य में 118 नरसंहार हुए थे. आज 19 वर्षों में एक भी नरसंहार नही हुआ. यही नीतीश जी के सुशसन की खासियत है. आज का दौर नारी सशक्तिकरण का है. वर्ष 2005 में पंचायती राज में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को मिला तो बिहार देश का पहला राज्य बना जहां सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण दिया गया. इसके बाद समाज मे मौन क्रांति आयी है. नीतीश सरकार युवाओं के नौकरी औऱ रोजगार के लिए फिक्रमंद है. अब तक 22 लाख लोगों को रोजगार और नौकरी मिली है. बिहार के बजट का 18 फीसदी शिक्षा पर खर्च हो रहा है. पढ़ाई के क्षेत्र में बेटियां बेटों से अव्वल चल रही है, यह नीतीश जी के प्रयासों की देन है. कुल मिलाकर हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिख रहा है. इस मौके पर जेडीयू महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, तलहा सलीम आदि मौजूद थे. फोटो. 30 पूर्णिया 10- सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें