10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतेश ने सियासत में पहली बार ली इंट्री व लहराया परचम

पूर्णिया

पूर्णिया. व्यवसाय की दुनिया में कामयाबी का मुकाम हासिल करने वाले नीतेश कुमार सिंह एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने चुनाव जैसे लोकतंत्र के महापर्व में महज एक पखवाड़ा पूर्व सियासत में पहली बार इन्ट्री ली और कांग्रेस से छीनकर लोजपा का परचम लहरा दिया. पूर्णिया को बिग सिटी का स्वरुप देने के लिए सुर्खियों में आने वाले नीतेश कुमार सिंह पूर्णिया की राजनीति में एक नये चेहरे के रुप में उभर कर आए हैं. उन्होंने जिले के कसबा विधानसभा सीट से इस बार एनडीए गठबंधन के लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और अपनी शानदार जीत दर्ज करायी. कसबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मो. इरफान आलम को नीतेश कुमार सिंह ने कुल 12220 मतों के अंतर से हराया.अपनी जीत पर नीतेश कुमार सिंह ने कहा है कि यह कसबा के मतदाताओं, आम नागरिकों और एनडीए के कार्यकर्ताओं की जीत है. कसबा के मतदाताओं ने जिस तरह उनपर भरोसा जताया है वह भरोसा वे कभी टूटने नहीं देंगे. श्री सिंह ने कसबा की जनता, मतदाता और कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी है. उन्होने कहा कि यह जीत कसबा वासियों की जीत है. एनडीए सरकार के विकास की जीत है. मैं तो सियासत में नया हूं पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमलोगों का एनडीए सरकार के प्रति जो प्रेम और विश्वास देखा, उसी का यह परिणाम है. यह मेरी नहीं बल्कि एनडीए सरकार की नीति की जीत है. हमने चुनाव के दौरान पांच संकल्प लिया था, उसे हर संभव पूरा करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel