पूर्णिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है. भाजपा नेत्री एवं पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नितिन नवीन जी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनयन, पार्टी के लिए अत्यंत शुभ संकेत है. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में वे संगठन को नयी ऊर्जा, नयी दिशा और नई मजबूती प्रदान करेंगे. उनका अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व निश्चित रूप से पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यकाल न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक गति देने में भी सहायक सिद्ध होगा. भाजपा के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में पूर्ण समर्पण भाव से संगठन को सशक्त करने के लिए संकल्पित हैं. उप महापौर ने कहा कि नितिन नवीन जी को यह संस्कार विरासत में मिले हैं. उनके पिताजी स्वर्गीय नवीन कुमार सिन्हा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे. वे कई बार विधायक एवं मंत्री के रूप में जनसेवा करते रहे उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज उनके सुपुत्र नितिन नवीन राष्ट्रीय पटल पर बिहार का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. श्रीमती गुप्ता ने भाजपा परिवार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नितिन नवीन को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

