प्रतिनिधि हरदा. हरिजन आदिवासी शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण संस्थान हरदा, कार्यालय परिसर में संस्था की प्रबंध समिति की वार्षिक बैठक संस्था सचिव नीरो देवी की अध्यक्षता में हुई. संस्थापक सह आजीवन सचिव स्व. रामचंद्र पंडित की सातवीं पुण्य तिथि मनायी गयी. संस्थान के मुख्य कार्यकारी सदस्य सह अध्यक्ष मनीष कुमार ने संस्था के संस्थापक स्व. रामचंद्र पंडित जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्व फूलचंद मिस्त्री को भी नमन किया गया. संस्था को बेहतर रूप से कार्य संचालन के लिए नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया. मुख्य रूप से सचिव नीरो देवी,मुख्य कार्यकारी सदस्य सह अध्यक्ष मनीष कुमार,कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद महोली,सदस्य हेमा देवी,रघुवंश सिंह,लखन लाल भगत सहित निर्मला कुमारी,उमेश सिंह,जितेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार झा ,सोनू कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है