36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता कप पर मुंशीबाड़ी टीम ने जमाया कब्जा

फुटबॉल टूर्नामेंट

Audio Book

ऑडियो सुनें

कसबा. गढ़बनैली स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल कप पर पूर्णिया की मुंशीबाड़ी टीम ने कब्जा जमा लिया. गढ़बनैली के कलानंद हाई स्कूल के मैदान में मुंशीबाड़ी टीम ने सीमा बैसा की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल कप जीत लिया. खेल की शुरुआत से ही मुंशीबाड़ी के खिलाड़ी ने बेहतर तालमेल के जरिये सीमा बैसा की टीम पर दवाब बनाए रखा. खेल की शुरुआत के 15 वें मिनट में ही मुंशीबाड़ी टीम की तरफ से रॉबट ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. खेल के दूसरे हॉफ के 11वें मिनट में रॉबट ने ही एक और गोल कर मैच को दो के अंतर पर पहुंचा दिया. वहीं विपक्षी सीमा बैसा टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. मुंशीबाड़ी की टीम के खिलाड़ी रॉबट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अशोक यादव व सोनू यादव ने दिया . वहीं मैन ऑफ द सीरिज सीमा बैसा की टीम के सोनेलाल को संजीव यादव व पवन यादव ने दिया . बेस्ट गोलकीपर मुंशीबाड़ी टीम के गोलकीपर को दिया गया. मुख्य निर्णायक रेफरी अखिलेश कुमार थे. वहीं विजेता टीम मुंशीबाड़ी को विनर कप की ट्रॉफी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मलहरिया पंचायत के मुखिया रतेश आनंद, घोड़दौड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान की. वहीं उपविजेता टीम सीमा बैसा के कप्तान को घोड़दौड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह उर्फ गुड्डू ने संयुक्त रूप से प्रदान की. वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, लव कुमार, बादल सनातनी सहित कई जीएसए के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel