10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश नंदन मधुकर को आज मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार

पूर्णिया पूर्व.

पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय मंझेली के प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर पांच सितंबर को पटना में शिक्षक दिवस पर राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे .मध्य विद्यालय मंझेली हाट के प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर अपने कर्तव्य और शिक्षा के प्रति काफी मेहनत के बल इस मुकाम तक सफर तय किया है. मंझेली हाट में पदस्थापन के साथ ही प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की दुर्लभ पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त किया एवं घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति अलख जगायी. इतना ही नहीं बच्चों में उन्होंने एक शिक्षक के रूप में नहीं एक दोस्त के रूप में अपनी पहचान बनाई ताकि बच्चे उनके साथ घुलमिल कर शिक्षा के प्रति उनकी तरह भी वह आगे बढ़े. श्री मधुकर का जन्म मैनी यादव नगर रुपौली पूर्णिया में 6 अक्टूबर 1983 में हुआ था. उनके पिता स्व रामवरण प्रसाद भी शिक्षक थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा डगरूआ प्रखंड के मध्य विद्यालय कन्हरिया में हुई. जबकि स्नातक की डिग्री एवं उच्च शिक्षा कटिहार एवं पटना में हुई. वर्ष 2002 में उनका चयन शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय बिरौली प्रखंड रुपौली में हुआ. उसके बाद वे मध्य विद्यालय उथरी पोखरिया पूर्णिया सदर में प्रधानाध्यापक के रूप में 6 मार्च 2018 को योगदान किया .उसके बाद उनका तबादला मध्य विद्यालय मंझेली हाट 11 नवंबर 2023 को कर दिया गया .शिक्षक दिवस पर राजकीय पुरस्कार से सम्मानित होने कि सूचना पर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, जिला परिषद राजीव सिंह मुखिया अंगद मंडल, मुखिया निरंजन उरांव, मुखिया आजरा, जिप उपाध्यक्ष निरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, उपसरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष मदन लाल मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख मो समीम, पूर्व मुखिया प्रदीप दास, शिवानंद मंडल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्राणमोहन झा ,सत्येंद्र कुमार कुमार, अर्चना देव आदि ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel