रूपौली. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों के बीच सांसद प्रतिनिधि आपताब आलम उर्फ पप्पू ने राहत सामग्री का वितरण किया .सांसद प्रतिनिधि आपताब आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बाढ प्रभावित पंचायत से पशुपालक चपहरी गद्दी गांव पहुंचकर शरण लिये हुए हैं. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की ओर से अपने निजी कोष से पशुपालकों के बीच सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है .उन्होंने कहा कि इस तरह की मदद आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

