10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने अग्निकांड के पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता

पूर्णिया

पूर्णिया. बनमनखी थाना अंतर्गत धोकरधारा गांव, वार्ड संख्या 26 (नगर परिषद बनमनखी) में बीते दिनों गैस सिलेंडर फटने से हुई आग की भयावह घटना ने 9 परिवारों को पूरी तरह से बेघर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव धोकरधारा पहुंचकर सभी पीड़ित परिवारों से मिले. सांसद ने सबसे पहले घर गंवा चुके लोगों की व्यथा सुनी और मौके पर ही आग से हुई क्षति का जायजा लिया. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग ने सब कुछ निगल लिया कपड़े, दाल-चावल, जरूरी कागजात से लेकर बच्चियों की शादी के लिए वर्षों से जुटाया गया सामान तक. सांसद पप्पू यादव ने प्रभावित महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि इस मुश्किल समय में वे पूरी मजबूती के साथ हर परिवार के साथ खड़े हैं. सांसद पप्पू यादव ने अपनी ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने कहा कि यह राशि केवल राहत का एक छोटा प्रयास है असली लक्ष्य इन परिवारों को दोबारा सामान्य स्थिति में लाना है. सांसद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी कहा कि राहत और पुनर्वास की सरकारी प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. इसके साथ ही सांसद पप्पू यादव ने विशेष रूप से उन परिवारों की पीड़ा समझी जिनकी बेटियों की शादी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर भरोसा दिलाया कि शादी के समय उन्हें व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि समाज की संवेदना और सहयोग ही ऐसे कठिन समय में सबसे बड़ी ताकत होती है. अंत में सांसद ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आग के वास्तविक कारणों की जांच कर पीड़ितों को जल्द मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों और जागरुकता को भी मजबूत करना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel