18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक आयोजन से समाज में बढ़ता है आपसी सामंजस्य : पप्पू यादव

राजस्थान सेवा समिति भवन में श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्रीश्री 108 गणेश पूजा महोत्सव में सांसद पप्पू यादव शामिल हुए.

पूर्णिया. राजस्थान सेवा समिति भवन में श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्रीश्री 108 गणेश पूजा महोत्सव में सांसद पप्पू यादव शामिल हुए. जहां उन्हें समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सांसद ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी और गणेश महोत्सव के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व पर जोर दिया. सांसद श्री यादव नगर निगम क्षेत्र के माघी कॉलोनी, नेवालाल चौक, वार्ड नं०-26 में आयोजित 8 वें गणेश पूजा महोत्सव में भी शामिल हुए. इस सम्मान के लिए सांसद ने समिति का हृदय से आभार व्यक्त किया. सांसद पप्पू यादव ने इस अवसर पर पारंपरिक रूप से केले के पत्ते पर भोजन का आनंद भी लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारे समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ाता है. साथ ही हमारी संस्कृति की धरोहर को संजोने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि गणेश पूजा महोत्सव, न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति का जीवंत उदाहरण भी है, जो हर साल क्षेत्र के लोगों को एकजुट करता है. संजय सिंह राजेश यादव, बबलू भगत, वैश खान, सुमित यादव समिउललाह, शंकर सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें