12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने एयर मार्शल के माता-पिता को किया सम्मानित, कहा -पूर्णिया की धरती ने देश को दिया वीर सपूत

कहा -पूर्णिया की धरती ने देश को दिया वीर सपूत

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को जिले के झुन्नी कला पंचायत स्थित एयर मार्शल एके भारती के पैतृक निवास पहुंचकर उनके माता-पिता को सम्मानित किया. एके भारती ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अद्वितीय सैन्य नेतृत्व दिखाते हुए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया और देश की सुरक्षा के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा. सांसद पप्पू यादव ने एयर मार्शल भारती के पिता जीवछ लाल यादव और माता को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि आज पूर्णिया ही नहीं, पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. यह गौरव की घड़ी है कि पूर्णिया की धरती से जन्मे लाल ने दुश्मन को घुटनों पर ला दिया. उन्होंने एयर मार्शल के माता-पिता से आशीर्वाद भी लिया और कहा कि देश उनके बेटे की वीरता को हमेशा याद रखेगा. पप्पू यादव ने कहा कि एयर मार्शल भारती ने जिस साहस के साथ ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया. उसने न केवल 28 निर्दोष लोगों की शहादत का बदला लिया, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति को भी पूरी दुनिया के सामने रखा. उन्होंने कहा यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता, सम्मान और संप्रभुता की विजय है. पप्पू यादव ने कहा कि भारत को एयर मार्शल एके भारती, कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे सपूतों पर भी गर्व है. उन्होंने इन वीरों को राष्ट्र के असली नायक बताते हुए कहा कि देश इनके बलिदान और समर्पण का हमेशा ऋणी रहेगा. सांसद ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इन योद्धाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि इनकी गाथाएं केवल इतिहास नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माण का मार्गदर्शन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel