7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गहिलस्थान में भीषण अग्निकांड के पीड़ितों को सांसद ने दी राहत

गहिलस्थान

पूर्णिया. ज़िले के बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत दिबाराधनी पंचायत के गहिलस्थान राम टोला, वार्ड संख्या-10 में बीते दिन भीषण आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवारों की ज़िंदगी अचानक तबाह हो गयी. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को सांसद पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने अपनी ओर से सभी 12 परिवारों को एक-एक क्विंटल चावल, 10 किलो चूड़ा, दाल, नमक, तेल, आलू, प्याज, मसाला, चीनी, साबुन, दालमोट सहित अन्य जरूरी सूखा राशन और ₹5000 की नगद सहायता प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए लुंगी भी उपलब्ध कराया. उन्होंने बड़हरा कोठी सीओ को पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव ने दो पीड़ित बच्चियों की आगामी शादी के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया, साथ ही छोटे बच्चों के कपड़ों के लिए भी अलग से राशि मुहैया करायी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आगे भी जरूरत पड़ने पर वह स्वयं और उनकी टीम हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेगी.घटना स्थल पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने राज्य सरकार और प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि एक तरफ़ मंत्री यहां दौरा करके चले गए, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस राहत या मदद पीड़ित परिवारों तक नहीं पहुंची है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को अविलंब इंदिरा आवास योजना के तहत मकान दिया जाए, ₹50,000 की आर्थिक सहायता के साथ दो महीने का राशन उपलब्ध कराया जाए.सांसद पप्पू यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेंगे और विधानसभा से सड़क तक जनता की आवाज़ बनेंगे.इस मौके पर पूर्व विधायक देव नारायण रजक, कोशल यादव, शालिग्राम रिशेदेव, राजेश यादव, सुनिल राय, सुडु यादव, मंटू यादव, मो सोयेब, चेयरमैन रमेश पासवान, आलोक अकेला, लडु यादव, रंजन यादव मुखिया, आशिष यादव, लवकुश यादव, मो आजाद, मो साबीर आलम, मो मुसकुल ई सुनिल यादव, करन यादव, संगम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel