संवाददाता, पटना वीआइपी मूवमेंट के दाैरान ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो को रोका. इस दौरान चालक व ट्रैफिक पुलिस के बीच काफी बहस हुई. इस दौरान चालक ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की भी शुरू हो गयी. बताया जाता है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां का काफिला बेली राेड से हाेकर हड़ताली माेड़ से हाेते अटलपथ की ओर जा रहा था. इसी बीच हड़ताली माेड़ पर एक ऑटो चालक को पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच बहस हुई. इसके बाद चालक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पुलिस ने वीडियो बनाने से रोका और फिर धक्का-मुक्की की. इसी बीच चालक का मोबाइल फोन नीचे गिर गया और काफी संख्या में लोग भी जुट गये. इसके बाद चालक सड़क पर ही ऑटो को खड़ा कर हंगामा करने लगा. इसी बीच राज्यपाल का काफिला आ गया और पुलिस ने किसी तरह से ऑटो व लोगों की भीड़ के बगल से निकाला. राज्यपाल का काफिला गुजरने के बाद वहां जाम की भी स्थिति हो गयी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

