12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से मांगी पूर्णिया के लिए 1,000 करोड़ की विशेष सहायता

बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे के मरम्मत पर राशि होगी खर्च

बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे के मरम्मत पर राशि होगी खर्च पूर्णिया शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को नियम 377 के तहत लोकसभा में पूर्णिया जिला के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की. उन्होंने यह सहायता कोसी-सीमांचल क्षेत्र में हर साल आने वाली बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए मांगी है. सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र, विशेषकर पूर्णिया जिला, हर साल सप्तकोसी नदी और उसकी सहायक नदियों की बाढ़ की चपेट में आता है. बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान होता है और जिले का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष सहायता का आग्रह करते हुए कहा कि जिले में कंक्रीट सड़कों, पुल-पुलियों और घरों की मरम्मत के लिए कम से कम 1,000 करोड़ रुपये की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ के कारण विकास कार्यों में अवरोध होता है और ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वे इस आपदा प्रभावित क्षेत्र की कठिनाइयों को समझें और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक विशेष पैकेज प्रदान करें. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग न केवल सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए किया जाएगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. सांसद ने कहा कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब यहां की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाये. उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार उनकी इस मांग को प्राथमिकता देगी. फोटो- 10 पूर्णिया 13- लोकसभा में अपनी बात रखते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel