20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में दिखा अधिक उत्साह

रूपौली विधानसभा उपचुनाव

भवानीपुर. रूपौली विधानसभा उपचुनाव में भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये सभी 111 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उमंग का माहौल रहा. इस दौरान प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की. सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हो गया. मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी मतदान केंद्र संख्या 146 पर 11:00 बजे तक 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया. इसी प्रकार से सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर तक लंबी-लंबी कतार देखने को मिली. पिंक, युवा और आदर्श बूथ मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर भी आवश्यक व्यवस्था की गयी. भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया . जबकि बलदेव मध्य विद्यालय में आदर्श पिंक मतदान केंद्र थ्रर. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सुपौली पंचायत के ब्रह्मज्ञानी एवं जाबे पंचायत के जाबे में दो युवा मतदान केंद्र भी थे. प्रखंड नियंत्रण कक्ष रहा क्रियाशील रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर भवानीपुर में प्रखंडस्तरीय नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहा. वरीय पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से भी आवश्यक जानकारी लेते रहे. वहीं नियंत्रण कक्ष से नियमित मतदान प्रतिशत एवं अन्य सूचनाएं बूथों से ली जा रही थी. प्रशिक्षक ने दिया वोट प्रशिक्षण केंद्र एलबीबी एनएए लवण के प्रशिक्षक आशुतोष कुमार बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. पेट्रोलिंग करती रही पुलिस पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों के साथ पुलिस और अर्द्धसैनिक बल लगातार मुस्तैद रहे. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस की पैनी नजर रही. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रही. बीमा-गुड़िया ने साथ दिया वोट राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक बीमा भारती ने मध्य विद्यालय भिठ्ठा में बूथ संख्या 91 में मतदान किया. इस दौरान उनकी सौतन गुड़िया भी थी. गुड़िया ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. फोटो. 10 पूर्णिया 14- भवानीपुर प्रखंड के मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार 15- वोटर आई कार्ड दिखाते दिव्यांग 16-मतदान के बाद निकलतीं बीमा और गुड़िया 17-नीली स्याही दिखातीं बीमा भारती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें