10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्यों को नया आयाम देंगे नव निर्वाचित विधायक

नये विजन के साथ सरजमी पर उतारेंगे केंद्र की योजनाएं

नये विजन के साथ सरजमी पर उतारेंगे केंद्र की योजनाएं

पुरानी लंबित योजनाओं को भी पूरा करने का रखा है टारगेट

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से इस बार अपार वोटों से जीतकर आए विधायक विजय खेमका ने हैट्रिक मारी है पर इस बार उन्हें अपना पूरा दम दिखाना होगा. हालांकि विकास को लेकर जनता ने उनपर तीसरी बार विश्वास जताया है पर इसके साथ पूर्णिया के आम अवाम की अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं. अलबत्ता विधायक श्री खेमका भी मानते हैं कि पिछले दस सालों में विकास की कई सीढ़ियां लांघ लेने के बावजूद उनसे लोग ज्यादा अपेक्षा रखते हैं और इस लिहाज से वे कहते भी हैं कि वे पूर्णिया के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह सच है कि एनडीए के शासनकाल में विकास को गति मिली है और पूर्णिया की तस्वीर भी बदली है और इसके लिए कई चुनौतियां झेलनी पड़ी तो कई बड़ी चुनौतियां मुंह बाये खड़ी हैं. सबसे बड़ी चुनौती है जनता की अपेक्षाओं के आगे खरा उतरना क्योंकि यहां ‘हरि अनंत हरि कथा अनंता’ की तरह अपेक्षाएं हैं फिर भी विधायक श्री खेमका इस बार कुछ नये विजन के साथ अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को नया आयाम देने का मन बनाए हुए हैं और उन्हें भरोसा भी है कि पुराने लंबित कार्यों के साथ नई योजनाओं को भी पूर्णिया की सरजमीं पर उतारेंगे.

विकास कार्यों पर रखेंगे पूरा फोकस: खेमका

विधायक विजय खेमका कहते हैं विकास कार्यों पर हमेशा उनका फोकस रहा है और लगातार रहेगा. उनके सामने विकसित पूर्णिया का संकल्प- 2030 है और इससे जुड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन क्रमवार रुप से किया जाएगा. इस संकल्प के तहत हाई कोर्ट बेंच, मधुबनी, लाईन बाजार, गुलाबबाग में फ्लाईओवर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी ) पार्क, कार्गों एव लॉजिस्टिक हब, पूर्णिया शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा, एग्रीकलचर एक्सीलेंस सेंटर, कृषि जैविक उद्यान संग्रहालय, कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर, संस्कृत महाविद्यालय, नाट्य कला महाविद्यालय, हिन्दू विश्वविद्यालय की शाखा आदि शामिल हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व आवागमन जैसे क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ काम कराया जाएगा. इसके अलावा तारामंडल, स्पोर्टस कम्पलेक्स, अन्तरराज्यीय बस टर्मिनल, नया केन्द्रीय विद्यालय, सर्वोदय आश्रम को गांधी सर्किट से जोड़ने, प्राचीन जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, जनता चौक व रामबाग रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी, हॉकी एस्ट्रो टर्फ मैदान, जिला स्कूल में आधुनिक खेल मैदान आदि स्वीकृत योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. बिना किसी भेदभाव के सभी को न्याय दिलाने की कोशिश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel