पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया पहुंचे स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय का अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के भवन का विस्तार तथा नए भवन में आईपीडी को स्थानांतरित करने का आग्रह किया. विधायक श्री खेमका ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए मंत्री श्री पांडे का आभार प्रकट किया. उन्होंने विशेष रूप से पूर्णिया मुख्यालय में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल ड्रग वेयरहाउस के शिलान्यास के लिए आभार जताया. विधायक श्री खेमका ने इस दौरान पूर्व प्रखंड अंतर्गत हरदा और गोरा पंचायत में एक एक सीएससी निर्माण सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति का आग्रह स्वास्थ्य मंत्री से किया. मंत्री श्री पांडेय ने आश्वस्त करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है और स्वीकृत योजनाओं पर तेज़ी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है