पूर्णिया. मैक्स सेवन अस्पताल, पूर्णिया के सहयोग से बिजेन्द्र पब्लिक स्कूल, पूर्णिया के परिसर में निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डॉ. राजा राधिका न्यूरो सर्जन, डॉ. सुषमा भारती फिजिशियन, डॉ. स्वाति कुमारी डेन्टल सर्जन, राज प्रिया डाइटिसियन एवं उनके सहयोगी टीम ने हॉस्टल के विद्यार्थियों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस शिविर में विद्यार्थियों के सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया तथा प्रत्येक विद्यार्थी का विवरण उनके स्वास्थ्य कार्ड पर दर्ज किया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि संतुलित आहार, समय पर नींद और स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है. विद्यालय के प्राचार्य सी. सी. कृष्णन ने मैक्स सेवन अस्पताल, पूर्णिया के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण से विद्यार्थियों में स्वच्छता, पोषण, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ती है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में कराने पर जोर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

