10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग शिवानी देवी विद्या मंदिर में क्षेत्रीय गणित मेला आयोजित

शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय गणित मेला का आयोजन हुआ. शुक्रवार 17 अक्टुबर को मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचीं विभा कुमारी, अध्यक्ष डा.हरिनंदन रॉय, विशिष्ट अतिथि के रुप में आए लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, समिति अध्यक्ष रामप्रकाश प्रसाद, बीएन मंडल विश्वद्यालय के लोकपाल शिवमुनि यादव, विधायक विजय खेमका, विद्यालय के भू दाता विजय साह, क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रमुख रामचन्द्र आर्य, विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद मौर्य, अनोज कुमार अकेला, प्रधानाचार्य, चंद्रमोहन प्रसाद यादव एवं बिहार झारखंड से आए अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर महापौर विभा देवी ने गणितीय विधा की महत्ता पर पर प्रकाश डाला. प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने बताया कि इस तरह के मेले से छात्र -छात्राओं के जीवन में आमूल चुन परिवर्तन होता है. विभिन्न प्रकार के गणितीय मॉडल को अवलोकन करने के बाद उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास हो गया कि सभी भैया बहन के अंदर अथाह गणितीय कौशल है और आगे चलकर गणितीय आविष्कार एवं शोध करना बिल्कुल आसान होगा. अध्यक्षीय उद्बोधन में डा.हरिनंदन रॉय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को देखना अद्भुत लगता है. कार्यक्रम में संपूर्ण बिहार झारखंड से लगभग 200 भैया -बहन, 50 संरक्षक आचार्य दीदी जी एवं नगर के विभिन्न विद्यायल,महाविद्यालय के निर्णायक एवं विद्यालय के सभी आचार्य दीदी जी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel