प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के पिपरा चौक स्थित मेसर्स पुष्पा देवी कृषि उद्यमी सेवा केन्द्र को तत्काल प्रभाव से जिला कृषि पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया. दुकानदार पर यूरिया खाद 500 रुपया प्रति बैग बेचने का आरोप लगा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह ने बताया कि शिकायत के आलोक में मेसर्स पुष्पा देवी कृषि उद्यमी सेवा केन्द्र दुकान का 19 मार्च को प्रेमप्रकाश चन्द्रा, कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक, बनमनखी ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण में मूल्य तालिका एवं स्टॉक की स्थिति को प्रदर्शित नहीं पाया गया. पाॅस मशीन एवं भंडार में अंतर पाया गया. निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की जा रही थी. दुकान में अनियमितता पायी गयी थी. जांच की रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को भेजी गयी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से मेसर्स पुष्पा देवी कृषि उद्यमी सेवा केन्द्र, पीपरा, बनमनखी की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है