30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहित्यकारों ने किया प्रो गिरीश की पुस्तक ‘यादों के फूल’ का लोकार्पण

शहर के जिला स्कूल परिसर स्थित स्काउट एंड गाइड भवन में आयोजित समारोह में प्रो गिरीश कुमार सिंह की पहली पुस्तक ‘यादों के फूल’ का लोकार्पण किया गया.

पूर्णिया. शहर के जिला स्कूल परिसर स्थित स्काउट एंड गाइड भवन में आयोजित समारोह में प्रो गिरीश कुमार सिंह की पहली पुस्तक ‘यादों के फूल’ का लोकार्पण किया गया. यह समारोह चर्चित साहित्यिक चौपाल चटकधाम व रचनाकार प्रकाशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इस मौके पर वक्ताओं ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे प्रासंगिक और समसामयिक बताया. समारोह की अध्यक्षता आकाशवाणी के सेवानिवृत्त निदेशक विजय नंदन प्रसाद कर रहे थे. कटिहार डी एस काॅलेज के प्राचार्य व साहित्यकार डाॅ संजय कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. इस अवसर पर बीएनएमयू मधेपुरा के प्रथम लोकपाल प्रो.(डाॅ.) शिवमुनी यादव, पूर्णिया काॅलेज के प्रिंसिपल सह साहित्यकार प्रो. एस एल वर्मा, कथाकार चंद्रकांत राय, डाॅ राम नरेश भक्त, ख्यातिप्राप्त कथाकार डाॅ निरुपमा राय, पूर्णिया महिला काॅलेज की प्राध्यापिका प्रो उषा शरण, वरिष्ठ कवि गिरिजा नंदन मिश्र, महेश विद्रोही, संजय सनातन, सुनील समदर्शी, गोविंद कुमार, रचनाकार प्रकाशन के वरिष्ठ प्रतिनिधि प्रियंवद जायसवाल, सेना से अवकाश प्राप्त पवन जायसवाल, कवयित्री रानी सिंह, दिव्या त्रिवेदी समेत दर्जनों साहित्यकार मौजूद थे. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह मंच का संचालन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel