पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने सोमवार को नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पदाधिकारियों से मुलाकात कर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संतोष जताया. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. विधायक श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्णिया की जनता से एयरपोर्ट का वादा किया था और आज वह साकार हो रहा है. उन्होंने कहा पहले की सरकारों में केवल घोषणाएं होती थीं. लेकिन आज केंद्र में एनडीए और बिहार में डबल इंजन की सरकार में योजनाओं की घोषणा के साथ ही साथ उनका क्रियान्वयन और शिलान्यास, उद्घाटन भी होता है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के रूप में कोशी-सीमांचल की जनता को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इससे छात्र, इलाजरत रोगी, व्यवसायी, उद्यमी, किसान सभी को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में उद्योग व्यवसाय एवं निवेश बढ़ेगा. विधायक श्री खेमका ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के ऐतिहासिक विशाल जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे तथा पूर्णिया–पटना वंदे भारत ट्रेन समेत रेलवे और सड़क की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा उनके आगमन से पूर्णिया आज राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है. एयरपोर्ट पर विधायक के साथ भाजपा नेता सकलदीप राजपाल विनय साह गोपाल सिन्हा सोनू सिंह अजित सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

