पूर्णिया. पूर्णिया की बेटी कोमल कुमारी का अंडर-23 बिहार महिला क्रिकेट टीम में चयन होने से जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की लहर है. कोमल के चयन से इनके पिता रमन कुमार यादव, माता विभा देवी सहित बहनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. यह अंडर 23 महिला वन डे बीसीसीआई डोमेस्टिक टूर्नामेंट है. इसमें बिहार टीम में कोमल का चयन हुआ है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार गौतम ने बताया कि कोमल इससे पहले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम को पसीना छोड़ा चुकी है. कोमल क्रिकेट खेल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कोमल को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इधर, कोमल ने फोन पर बताया कि बिहार महिला क्रिकेट अंडर-23 में चयन होना बड़ी बात है. कोमल ने बताया कि उनका सपना है अपनी बेहतर खेल की बदौलत एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हो. इसी विश्वास के साथ वह आगे बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि बिहार टीम एक बार फिर से विजयी हो कर आयेगी. यह टूर्नामेंट नागपुर में खेला जायेगा. बिहार टीम का पहला मैच त्रिपुरा के साथ है. कोमल के पिता प्राइवेट शिक्षक हैं. कोमल की छोटी बहन रुचि ने बताया कि बचपन से कोमल क्रिकेट खेल में रुचि रखती थी. वे पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलने में ज्यादे दिलचस्पी रखती थी. इसके बाद कोमल धीरे-धीरे स्कूल और बाद में जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने लगी. इस खेल में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन हुआ. इसके बाद वह पीछे मुड़ कर नहीं देखी. फोटो. 3 पूर्णिया 48-महिला क्रिकेट खिलाड़ी कोमल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है