पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई (पीएम-सेतु) योजना की शुरुआत की. इस समारोह का सीधा प्रसारण पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य प्रो.मनोज कुमार के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ ने देखा. कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि यह आयोजन केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की दिशा तय करने वाला प्रेरक अवसर है. हमें प्रधानमंत्री के कौशल भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भरता की दिशा में सतत प्रयास करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

